लखनऊ. चारबाग रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चार साल का मासूम अपनी मां से बिछड़ गया. रोती-बिलखती मां सहायता के लिए जीआरपी के पास पहुंची. जीआरपी ने सीसीटीवी की मदद से बच्चे को तलाश कर मां से मिलाया. अपने कलेजे के टुकड़े को वापस पाकर महिला ने जीआरपी को धन्यवाद दिया.
पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में चारबाग रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है. शनिवार को जीआरपी ने मासूम को तलाशकर मां से मिलाकर सराहना हासिल की. गोरखपुर निवासी पवन कुमार की पत्नी सपना चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से सफर के लिए गई थी. उन्होंने जीआरपी चारबाग में सूचना दी कि उनका चार वर्षीय मासूम पूरब स्टेशन पर कहीं खेलते हुए गुम हो गया है. जीआरपी जवानों ने सपना को आराम से बिठाया.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गया था चार साल का मासूम, जीआरपी ने मां से मिलाया - हेड कॉन्सटेबल गोपाल सिंह यादव
चारबाग रेलवे स्टेशन पर शनिवार को चार साल का मासूम अपनी मां से बिछड़ गया. रोती-बिलखती मां सहायता के लिए जीआरपी के पास पहुंची. जीआरपी ने सीसीटीवी की मदद से बच्चे को तलाश कर मां से मिलाया. अपने कलेजे के टुकड़े को वापस पाकर महिला ने जीआरपी को धन्यवाद दिया.
इसके बाद जीआरपी उपनिरीक्षक हेमराज सिंह व आरपीएफ उपनिरीक्षक मोहित कुमार सहित हेड कॉन्सटेबल गोपाल सिंह यादव और कांस्टेबल ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. एक टीम बच्चे को प्लेटफॉर्मों पर तलाश रही थी तो दूसरी टीम सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्चे को प्लेटफॉर्म नंबर आठ व नौ से बरामद किया गया. बच्चे को मां के सुर्पुद कर जीआरपी टीम ने प्रशंसा हासिल की.
यह भी पढ़ें : समाधान दिवस में बंदरों से निजात दिलाने की लगाई गुहार, जानिए कहां के हैं लोग