उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने चार साल की बच्ची की कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी, निदेशक ने दी बधाई - निदेशक

डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ के डाॅक्टरों ने फैजाबाद जिले की चार साल की बच्ची की पहली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी सफलतापूर्वक की है. डाॅक्टरों की इस उपलब्धि पर लोहिया अस्पताल की निदेशक सोनिया नित्यानंद ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है.

c
c

By

Published : Nov 30, 2022, 8:09 AM IST

लखनऊ : डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Dr. Ram Manohar Lohia Institute of Medical Sciences) लखनऊ के डाॅक्टरों ने फैजाबाद जिले की चार साल की बच्ची की पहली कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी (cochlear implant surgery) सफलतापूर्वक की है. डाॅक्टरों की इस उपलब्धि पर लोहिया अस्पताल की निदेशक सोनिया नित्यानंद (Sonia Nityanand, Director of Lohia Hospital) ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी है.


डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि बच्ची को दोनों कानों से सुनने की क्षमता काफी कम हो गई थी और परिणामस्वरूप बोलने में असमर्थता थी. इस सर्जरी के लिए वित्तीय सहायता आंशिक रूप से मुख्यमंत्री कोष और आंशिक रूप से इंडियन ओवरसीज बैंक के सीएसआर फंड द्वारा प्रदान की गई थी. सर्जिकल टीम में डॉ. अमित केशरी (एसजीपीजीआई, लखनऊ से मेंटर सर्जन) और डॉ. आशीष चंद्र अग्रवाल (एसोसिएट प्रोफेसर, ईएनटी), डॉ. तेजस्वी गुप्ता (सीनियर रेजिडेंट) और डॉ. आकांक्षा (जूनियर रेजिडेंट) आरएमएलआईएमएस से शामिल थे. डॉ. एसएस नाथ (एसोसिएट प्रोफेसर) सलाहकार एनेस्थेटिस्ट थे.

डॉ. सोनिया नित्यानंद (Dr. Sonia Nityanand) के अनुसार संस्थान के लिए उनका लक्ष्य बधिर (deaf children) बच्चों के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी (cochlear implant surgery) शुरू करना था. इसके लिए ईएनटी विभाग से डॉ. आशीष अग्रवाल (Dr. Ashish Agarwal from ENT department) को प्रशिक्षण के लिए एसजीपीजीआईएमएस भेजा गया था. वर्तमान में संस्थान कॉक्लियर प्रत्यारोपण हेतु प्रतीक्षारत बच्चों को निःशुल्क प्रत्यारोपण उपलब्ध कराने के लिए वित्त सहायता हेतु प्रयासरत है.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, डॉक्टर-कर्मचारी निर्धारित ड्रेस पहनकर ही ड्यूटी करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details