लखनऊ: राजधानी लखनऊ से फर्जी मार्कशीट का धंधा करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जिसके बाद लखनऊ विश्वविद्यालय ने कार्रवाई करते प्रमुख पदों पर कार्य करने वाले चार कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है. जिन कर्मचारियों को निलंबित किया गया है उनमें से एक कर्मचारी नायाब हुसैन पुलिस की गिरफ्त में है.
- जानकीपुरम निवासी सौरव यादव नाम के युवक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नायब हुसैन को गिरफ्तार किया है.
- इसके पास से फर्जी मार्कशीट बनाने में प्रयोग की जाने वाली सामग्री बरामद हुई है.
- जिन कर्मचारियों को लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित किया है, उनके पास महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां थीं.
- इससे पहले भी लखनऊ विश्वविद्यालय में फर्जी मार्कशीट के धंधे को लेकर सवाल उठ चुके हैं.
- एसटीएफ में भी लखनऊ विश्वविद्यालय में छापेमारी की है.
- पुलिस ने बताया है कि जालसाज डेढ़ लाख रुपए प्रति सेमेस्टर के हिसाब से पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट उपलब्ध कराते थे.