लखनऊ: भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस के रूप में पहली बार लखनऊ की चार बेटियां भी नजर आएंगी. इन बेटियों ने सेना की तरफ से आयोजित भर्ती परीक्षा पास कर ली है और उनका सेना में भर्ती होने का ख्वाब पूरा हो गया है. वहीं चारों बेटियां लखनऊ से बंगलूरू में ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गई हैं. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सेना में महिला पुलिस के रूप में ये बेटियां देश का नाम रोशन करेंगी.
जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि
यूपी और उत्तराखण्ड के सभी जिलों से भारतीय सेना में महिला सैन्य पुलिस (सोल्जर जनरल ड्यूटी) के नामांकन के लिए गए थे, जिसके लिए सेना चिकित्सा कोर सेन्टर एवं कॉलेज लखनऊ में 12 से 20 सितम्बर तक भर्ती रैली का आयोजन किया गया था. इस भर्ती के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा 26 अक्टूबर को हुई. उसमें 198 महिला अभ्यर्थी शामिल हुईं थीं. वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के 30 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता टेस्ट और सामान्य प्रवेश परीक्षा में अपने प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया.