लखनऊ:राजधानी लखनऊ में एलडीए के खाली पड़े करीब 4000 फ्लैट को बेचने की जिम्मेदारी अभियंताओं को दी गई है. यह जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी अभिषेक प्रकाश ने अभियंताओं को दी. अभियंताओं ने अपार्टमेंट की साइट पर जाकर लोगों को फ्लैट दिखाने और पंजीकरण कराने का काम शुरू कर दिया है. वहीं इस काम में अभियंताओं के सामने कई तरह की समस्या भी सामने आ रही है. जिन अपार्टमेंट में फ्लैट बेचने हैं. वहां पर भियंताओं की ड्यूटी लगाई है, लेकिन वहां पर न बैठने की व्यवस्था है और न ही किसी अन्य प्रकार की सुविधा है.
फ्लैट बेचने की जिम्मेदारी नहीं आ रही है रास
ऐसे में अभियंताओं को यह जिम्मेदारी रास नहीं आ रही है. जोन वार अधिशासी अभियंता से लेकर सहायक अभियंता तक को यह जिम्मेदारी दी गई है. करीब 12 फ्लैट बेचने के लिए अभियंताओं ने इच्छुक लोगों का पंजीकरण भी कराया है लेकिन तमाम तरह की खामियों का भी वह लोग सामना कर रहे हैं.
चार हजार फ्लैट खाली, नहीं मिल रहे खरीदार
राजधानी लखनऊ की कई योजनाओं में बनाए गए अपार्टमेंट में करीब 4000 फ्लैट खाली है, लेकिन इन फ्लैट की कीमत काफी अधिक होने की वजह से एलडीए को इनके खरीदार नहीं मिल रहे हैं. ऐसी स्थिति में अब एलडीए वीसी अभिषेक प्रकाश ने फ्लैट को बेचने की जिम्मेदारी अभियंताओं को दी है और सबका टारगेट भी फिक्स किया है.