उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

21 लाख के स्मैक के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में पुलिस ने 4 स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को चारों तस्करों के पास 21 लाख रुपये की स्मैक बरामद हुआ है.

लखनऊ में चार स्मैक तस्कर गिरफ्तार.
लखनऊ में चार स्मैक तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : May 28, 2021, 3:11 AM IST

लखनऊ: राजधानी के पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस ने चार ऐसे नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो अपने फायदे के लिए युवा पीढ़ी को नशे के आगोश में धकेलने का काम कर रहे थे. इन आरोपियों के पास से कुल 210 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 21 लाख रुपये है. इन आरोपियों के पास से तीन दुपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं.

ग्राहक की तलाश में आये और हो गए गिरफ्तार
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि दारोगा अजय शुक्ला टीम के शहीद पथ के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक स्कूटी व दो बाइक से चार युवक उदिखाई दिए. जब उनसे पूछताछ की तो स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो उन्हें थाने लाया गया. थाने में कड़ाई से पूछताछ में भी उन्होंने कुछ नहीं बताया तो उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में युवकों के पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे स्मैक की तस्करी करते हैं और यहां पर भी एक ग्राहक की तलाश में आये थे. आरोपियों की पहचान नागेंद्र सिंह, अवधेश लोधी, सनी और गुड्डू उर्फ सूफियान के रूप में हुई. ये चारों लखनऊ के ही रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-5 करोड़ की अफीम व डोडा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बाराबंकी से खरीदते स्मैक
इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि युवकों से बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 21 लाख रुपये है. उन्होंने बताया कि आरोपी बाराबंकी के कोठी इलाके के आस-पास से स्मैक खरीदते थे. फिर सतरिख रोड होते हुए लखनऊ की सीमा में प्रवेश करते थे. उन्होंने बताया कि आरोपी इसलिए ऐसा करते थे ताकि उन्हें बाराबंकी सिटी के अंदर न जाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details