लखनऊ: राजधानी के पूर्वी जोन की चिनहट पुलिस ने चार ऐसे नशे के तस्करों को गिरफ्तार किया है. जो अपने फायदे के लिए युवा पीढ़ी को नशे के आगोश में धकेलने का काम कर रहे थे. इन आरोपियों के पास से कुल 210 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 21 लाख रुपये है. इन आरोपियों के पास से तीन दुपहिया वाहन भी बरामद हुए हैं.
ग्राहक की तलाश में आये और हो गए गिरफ्तार
इंस्पेक्टर चिनहट धनंजय पांडेय ने बताया कि दारोगा अजय शुक्ला टीम के शहीद पथ के पास चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक स्कूटी व दो बाइक से चार युवक उदिखाई दिए. जब उनसे पूछताछ की तो स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो उन्हें थाने लाया गया. थाने में कड़ाई से पूछताछ में भी उन्होंने कुछ नहीं बताया तो उनकी तलाशी ली गई. तलाशी में युवकों के पास से 210 ग्राम स्मैक बरामद हुई. इसके बाद सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे स्मैक की तस्करी करते हैं और यहां पर भी एक ग्राहक की तलाश में आये थे. आरोपियों की पहचान नागेंद्र सिंह, अवधेश लोधी, सनी और गुड्डू उर्फ सूफियान के रूप में हुई. ये चारों लखनऊ के ही रहने वाले हैं.