लखनऊ :उत्तर प्रदेश के सबसे सीनियर आईएएस अधिकारियों में से कुछ का रिटायरमेंट मंगलवार को हो जाएगा. इसके बाद में मार्च में महत्वपूर्ण पदों पर नए आईएएस अधिकारी देखने को मिलेंगे. सूत्रों की मानें तो अनेक आईएएस अधिकारियों को पिछले महीने प्रमोशन मिला है. उनसे कुछ नाम महत्वपूर्ण पदों पर नजर आएंगे. ऐसे में उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में समीकरण मार्च के माह में बदले हुए नजर आएंगे. इसका प्रभाव पूरे उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक व शासन के तंत्र पर पड़ेगा.
यूपी में शीर्ष पदों पर आसीन चार IAS अफसर 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इसके अलावा 1998 बैच के कई अफसर प्रमुख सचिव और 2007 बैच के अफसर सचिव पद पर प्रोन्नत हो चुके हैं. इन अफसरों को जल्द नयी जिम्मेदारी दी जानी है. इसे देखते हुए माना जा रहा है कि 2015 बैच के आईएएस अफसरों को डीएम के पद पर तैनाती दी जा सकती है. इस माह 28 फ़रवरी को रिटायर होने वाले अफसरों में पूर्व मुख्य सचिव और चेयरमैन यूपीएसआरटीसी आर के तिवारी, अवस्थापना एवं औधोगिक विकास आयुक्त अरविंद कुमार, एसीएस आयुष आराधना शुक्ला और श्रमायुक्त शकुन्तला गौतम शामिल हैं.