उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Up Vidhan parishad: विधान परिषद की खाली हो रही चार सीटें, भाजपा को होगा फायदा

यूपी विधान परिषद (Up Vidhan parishad) की 5 जुलाई को चार सीटें खाली हो रहीं हैं. यह सभी सीटें सपा (Samajwadi Party) के कोटे की हैं. मनोनयन कोटे की इन सीटों के खाली होने से सबसे ज्यादा नुकसान में सपा ही रहेगी. वहीं, भाजपा (Bhartiya Janta Party) की ताकत बढ़ेगी.

विधान परिषद की खाली हो रही चार सीटें
विधान परिषद की खाली हो रही चार सीटें

By

Published : Jun 14, 2021, 12:45 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद (Up Vidhan parishad) की 4 सीटें अगले महीने रिक्त हो रही हैं. इन 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य मनोनीत हुए थे, जिसके बाद अब 5 जुलाई से यह 4 सीटें खाली हो रही हैं. इन 4 सीटों पर राज्यपाल की तरफ से मनोनीत किए जाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश विधान परिषद (उच्च सदन ) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की ताकत और बढ़ जाएगी. हालांकि विधान परिषद में अभी भी सबसे बड़े दल के रूप में समाजवादी पार्टी ही है.

इन क्षेत्रों की रिक्त हो रही हैं विधान परिषद सीटें
शिक्षा, साहित्य, मनोरंजन, पत्रकारिता, राजनीति, समाज सेवा आदि क्षेत्र से जुड़े प्रतिष्ठित लोगों को मनोनीत किए जाने को लेकर विधान परिषद में यह सीटें रहती हैं. उत्तर प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इन 4 सीटों पर मनोनयन को लेकर राज्यपाल के पास नाम भेजे जाएंगे. जिसके बाद मनोनीत किए जाने का काम किया जाएगा. यह चारों सीटें पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार के समय मनोनीत की गई थी. जिनका कार्यकाल 5 जुलाई को समाप्त हो रहा है. उससे पहले निर्वाचन की प्रक्रिया की जाएगी.

इन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा है समाप्त
समाजवादी पार्टी के कोटे से जिन सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. उनमें लीलावती कुशवाहा, रामवृक्ष सिंह यादव, एसआरएस यादव और जितेंद्र यादव शामिल हैं. इन सभी का कार्यकाल 5 जुलाई 2021 को समाप्त हो रहा है, उससे पहले ही निर्वाचन और मनोनीत की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें-नगर निकायों में मृतक आश्रितों को नौकरी देने की तैयारी

विधान परिषद की स्थिति

समाजवादी पार्टी- 51

भारतीय जनता पार्टी- 32

बहुजन समाज पार्टी- 06

कांग्रेस- 02

अपना दल (एस)- 01

शिक्षक दल- 01

निर्दलीय समूह- 02

निर्दलीय- 03

रिक्त सीटें- 02

ABOUT THE AUTHOR

...view details