लखनऊ:उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त मुख्यालय पर तैनात दो संभागीय परिवहन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है. दोनों ही अधिकारियों को डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बना दिया गया है. इसके अलावा दो एआरटीओ को आरटीओ बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह की तरफ से अधिकारियों के प्रमोशन संबंधी आदेश जारी हुए हैं.
परिवहन विभाग में मंगलवार को जारी शासनादेश के तहत चार परिवहन अधिकारियों का प्रमोशन हुआ, जिसमें ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ऑफिस पर तैनात दो आरटीओ अधिकारियों आरटीओ पुष्पसेन सत्यार्थी और यहीं पर तैनात आरटीओ ममता शर्मा की प्रोन्नति उप परिवहन आयुक्त पद पर हुई है, जबकि एआरटीओ राजेश कुमार मौर्य और एआरटीओ संजय कुमार संभागीय परिवहन अधिकारी पद पर प्रोन्नत हुए हैं. प्रमुख सचिव परिवहन के अनुसार प्रोन्नति किये गये सभी उक्त अधिकारियों की नई तैनाती के आदेश अलग से निर्गत किये जाएंगे.