लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार इलाके में दो मिठाई दुकानदार के आपसी विवाद में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीन असलहे और एक किलो गांजा भी बरामद किया है. चारों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
लखनऊ में झूठे पुलिस केस में फंसाने की कोशिश, चार लोग गिरफ्तार - गोमती नगर थाना क्षेत्र
यूपी के लखनऊ में पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन असलहे और एक किलो गांजा बरामद किया गया है. मामला गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर पार्क के पास का है.
मामला लखनऊ के गोमती नगर विस्तार के जनेश्वर पार्क के पास का है. यहां अशोक यादव और यासीन अली की मिठाई की दुकान है. यासीन अली की दुकान ज्यादा चलती है. वहीं अशोक यादव की दुकान पर ग्राहक कम आते हैं. इसके चलते दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था. अशोक यादव ने यासीन अली को सबक सिखाने के लिए एक साजिश रच डाली. अशोक यादव ने अपने नौकर के साथ मिलकर यासीन अली की दुकान में चुपके से तीन अवैध तमंचे और 1 किलो गांजा रखवा दिए. सुबह किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा अशोक यादव ने मामले की सूचना पुलिस को दी. यासीन अली अपनी दुकान खोल रहा था. इस दौरान पीछे से पुलिस भी आ गई. पुलिस ने दुकान का ताला खुलवाया तो अंदर से तीन तमंचे और एक पैकेट में 1 किलो गांजा मिला.
पुलिस की पूछताछ में यासीन ने कहा कि मेरे खिलाफ किसी ने साजिश रची है. पुलिस ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए सीसी फुटेज को देखा तो दंग रह गए. सीसीटीवी फुटेज में अशोक यादव और उसका नौकर को यासीन की दुकान में असलहा और गांजे का पैकेट रखते देखा गया. पुलिस ने अशोक यादव समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि इन लोगों को तमंचा और गांजा कहां से मिला.