लखनऊः लखनऊ पीजीआई में चार लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. दरअसल लखनऊ के पीजीआई में कोरोनावायरस के सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके बाद से रोजाना 50 से अधिक सैंपल पीजीआई में लिये जा रहे हैं. इसी कड़ी में करीब 73 सैंपल लिए गए जिसमें 4 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए मिले.
लखनऊ पीजीआई से चार लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए - लखनऊ न्यूज
लखनऊ पीजीआई में चार लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटव मिले. इनमें से तीन केस औरैया के हैं और एक बाराबंकी का है. इन सभी को इनके जिलों में ही आइसोलेट करके इलाज किया जा रहा है
लखनऊ पीजीआई से चार लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आए
इनमें से तीन केस औरैया के हैं और एक बाराबंकी का है. यह सभी बीते दिनों बाराबंकी और औरैया में क्वारंटाइन करके रखे गए थे जिसके बाद इन सभी में कोरोनावायरस के लक्षण दिखे. सभी के सैंपल तुरंत पीजीआई भेजे गए थे.
इन सभी को इनके जिलों में ही आइसोलेट करके इलाज किया जा रहा है. इस प्रकार अब उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जो कि स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय है.