लखनऊ :रहीमाबाद थाने से कुछ दूरी पर गुरुवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. हरदोई जिले के संडीला का रहने वाला एक परिवार लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई. हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार के आगे की हिस्से को काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में मौके पर ही मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात हरदोई के संडीला निवासी फहद परिवार सहित लखनऊ के दुबग्गा में अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. कार में छह लोग सवार थे. कार में समीना पत्नी फहद, आसिया पुत्री फ़हद, फातिमा पत्नी अमन, अब्दुल रहमान पुत्र आमिर व सहद और मुनीरा सवार थे. देर रात शादी समारोह से घर लौटते समय रहीमाबाद थाने से थोड़ी दूरी पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था. देर रात कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से कार घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा ट्रक में फंस गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार के आगे के हिस्से को काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई व दो लोग घायल हो गए.