उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

लखनऊ में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. दुर्घटना में दो लोग घायल भी हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By

Published : May 19, 2023, 1:08 PM IST

Updated : May 19, 2023, 7:03 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ में हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

लखनऊ :रहीमाबाद थाने से कुछ दूरी पर गुरुवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. हरदोई जिले के संडीला का रहने वाला एक परिवार लखनऊ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था. वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक में घुस गई. हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद कार के आगे की हिस्से को काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला. पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में मौके पर ही मासूम सहित चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला.

ग्राफिक

पुलिस के मुताबिक गुरुवार देर रात हरदोई के संडीला निवासी फहद परिवार सहित लखनऊ के दुबग्गा में अपने एक नजदीकी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए गये थे. कार में छह लोग सवार थे. कार में समीना पत्नी फहद, आसिया पुत्री फ़हद, फातिमा पत्नी अमन, अब्दुल रहमान पुत्र आमिर व सहद और मुनीरा सवार थे. देर रात शादी समारोह से घर लौटते समय रहीमाबाद थाने से थोड़ी दूरी पर एक ट्रक सड़क किनारे खड़ा हुआ था. देर रात कार अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से कार घुस गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का हिस्सा ट्रक में फंस गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से कार के आगे के हिस्से को काटकर सभी लोगों को बाहर निकाला जा सका, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई व दो लोग घायल हो गए.

थाना प्रभारी रहिमाबाद अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि 'हरदोई के संडीला के रहने वाले एक ही परिवार के कई लोग शादी में शामिल होने लखनऊ गए हुए थे. लौटते समय कार पीछे से ट्रक में घुस गई, जिसमें कार में सवार चार लोग समीना, आसिया, फातिमा व अब्दुल रहमान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सहद और मुनीरा बुरी तरह से घायल हो गईं, जिनको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला. पुलिस चालक का पता लगाने में जुट गई है'




हादसे का शिकार हो रहे लोग : स्थानीय निवासी अरुण प्रताप सिंह, पुष्पाल, मुदस्सिर व दर्जनों लोगों ने एनएचएआई की लापरवाही पर सवाल खड़े करते हए कहा कि 'लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो रहे निर्माण से आए दिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गवां रहे हैं. सड़क निर्माण के कारण वन-वे कर दिया गया है, जिसमें डायवर्जन पर कई जगह तो सूचक तक नहीं लगे हैं, जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. साथ ही सड़क किनारे बने ढाबों के कारण अक्सर ट्रक सड़क किनारे ही खड़े रहते हैं, जिससे लोगों को निकलने में दिक्कत होती है.'

यह भी पढ़ें : एलएचबी रेक में बदलकर चलाई जाएंगी बरौनी एक्सप्रेस, जबलपुर-लखनऊ एक्सप्रेस

Last Updated : May 19, 2023, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details