लखनऊ:राजधानी में सोमवार को तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए. घायलों को मलिहाबाद क्षेत्र के सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकराई, एक ही परिवार के 4 घायल - डिवाइडर से टकराई कार
राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह सड़क हादसे में एक परिवार के चार लोग घायल हो गए. सीएचसी में भर्ती सभी घायलों की स्थिति स्थिर है.
कॉन्सेप्ट इमेज.
डिवाइडर से टकराकर पलटी कार
लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र के मलिहाबाद थाना अंतर्गत सरावां गांव के पास सोमवार सुबह शाहजहांपुर से लखनऊ जा रहे एक परिवार की कार पलट गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए.
सड़क हादसे के दौरान ग्रामीणों और स्थानीय पुलिस की मदद से लोगों को बाहर निकाला गया. कार में बैठे लोगों को चोटें लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए मलिहाबाद सीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों की हालत सामान्य है.