लखनऊ: शहीद पथ पर रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को शहीद पथ इकाना स्टेडियम के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई. हादसे के दौरान कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया. वहीं चालक ट्रक सड़क पर छोड़कर मौके से फरार हो गया.
ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर, 4 घायल - लखनऊ समाचार
राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई. हादसे के समय कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर शनिवार को तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई. हादसे के समय कार में सवार चार लोग कार के अंदर ही फंस गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाया. इस दौरान शहीद पथ पर लंबा जाम लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया गया. इसी बीच मौका पाकर चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. बता दें किराजधानी लखनऊ का शहीद पथ दुर्घटना बाहुल्य होने के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. अभी प्रतापगढ़ में एक्सीडेंट से 14 लोगों की मौत हो गई है. बावजूद इसके तेज रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए अधिकारी कोई भी कार्रवाई करते नजर नहीं आ रहे हैं. राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर आधा दर्जन लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है.