उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एबुंलेंस में आग लगने से फटा सिलेंडर, 4 झुलसे - एबुंलेंस में आग लगने से फटा सिलेंडर

राजधानी लखनऊ में एक खड़ी एंबुलेंस में आग लग गई. वहीं गाड़ी में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो गया, जिसमें चार लोग झुलस गए. बताया जा रहा है कि इनमें दमकल कर्मी भी शामिल हैं. सभी घायलों को टॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

एबुंलेंस में आग लगने से फटा सिलेंडर
एबुंलेंस में आग लगने से फटा सिलेंडर

By

Published : Apr 12, 2021, 4:32 PM IST

लखनऊ:राजधानी के चौक थाना क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक निजी एम्बुलेंस में वेल्डिंग करते वक्त अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग लगने से एम्बुलेंस में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इससे वहां मौजूद चार लोग गंभीर रूप से झुलस हो गए. आनन-फानन में घटना की जानकारी लोगों ने दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही चौक थाने की अग्नि शमन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. जब तक दमकल कर्मी आग बुझाते तब तक एंबुलेंस में धू-धू कर जल गई.

एबुंलेंस में आग लगने से फटा सिलेंडर

दमकलकर्मी भी झुलसे

बताया जा रहा है घायलों में दमकल कर्मी भी शामिल हैं, जो आग बुझा रहे थे. अचानक ब्लास्ट हो जाने से वे भी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. सिलेंडर फटने से अचानक हड़कंप मच गया. फिलहाल घायलों को ट्रॉमा सेंटर में पुलिस में भर्ती कराया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. इस हादसे में वेल्डिंग करने वाले कारीगर की लापरवाही सामने आ रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसी की वजह से हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details