लखनऊ :राजधानी के चार अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. पहली दुर्घटना इटौंजा इलाके के महिगवां चौकी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने एक व्यक्ति को ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं चिनहट में ट्रक में हवा भरा रहे एक ट्रक चालक एक दूसरे ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे के बाद इलाज के दौरान इसकी मौत हो गई. तीसरी और चौथी दुर्घटना बीकेटी इलाके की है जहां तिलक समारोह में गए व्यक्ति को मोड़ पर अज्ञात बाइकसवार ने टक्कर मार दी. व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. चौथी घटना में ट्रक का हेल्पर ट्रक की खराबी को नीचे उतर कर देख रहा था. इस दौरान पीछे से आए दूसरे ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. घायल को आननफानन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
सड़क हादसों में ट्रक ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत, दो मामलों में केस दर्ज - फोर सीजन होटल
राजधानी के चार अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटनाओं (road accidents) में ट्रक ड्राइवर ट्रक क्लीनर समेत चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रही है.
पहली दुर्घटना इटौंजा थाना क्षेत्र के महिगवां पुलिस चौकी के पास हुई. यहां पर बाराबंकी के रहने वाले राकेश गौतम को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उनके सिर में चोट लग गई. हादसे में राकेश गौतम की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे बेटे राहुल कुमार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. दूसरा मामला चिनहट थाना क्षेत्र की है. प्रशांत कुमार निवासी अमौसी थाना सिकंदराबाद जनपद हाथरस ने पुलिस को सूचना दी कि उसका भाई राजेश (29 कल ट्रक लेकर लखनऊ से बाराबंकी की तरफ आ रहा था. फोर सीजन होटल के सामने सड़क के किनारे ट्रक खड़ा कर ट्रक का टायर चेक कर रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. जिससे भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई.
तीसरा मामला बीकेटी थाना क्षेत्र का है. सुमित कुमार गुप्ता निवासी नवी कोट नंदना थाना बीकेटी लखनऊ ने बीकेटी थाने पर सूचना दी कि सोमवार देर रात उनके चाचा शंकर गुप्ता (50) निवासी नवी कोट नंदना थाना बीकेटी लखनऊ की चंद्रिका देवी मोड़ पर पारिवारिक कार्यक्रम से लौटते समय सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. एसआई श्रीराम समझ यादव ने बताया कि शंकर गुप्ता अपने रिश्तेदार संजय गुप्ता के साथ बाइक से तिलक समारोह से वापस घर जा रहे थे. चंद्रिका देवी मोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
चौथा मामला भी बीकेटी थाना क्षेत्र का है. पुलिस के अनुसार मो. आसिम (19) अपने पिता फरार हुसैन (ट्रक चालक ) निवासी ग्राम दैलवारा थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद के साथ ट्रक पर सहायक का काम करता था. मंगलवार सुबह फौजी ढाबे के पास ट्रक खराब हो गया था. जिसे ठीक करने के लिए आसिम नीचे उतरे थे. इसी दौरान एक अन्य ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी गई. आसिम के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया था. जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें : बिजली की चोरी करना दुकानदार को पड़ा भारी, कोर्ट ने सुनाई डेढ़ साल कारावास की सजा