लखनऊ : राजधानी में चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को एक छात्रा सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में एक अविवाहिता ने खुदकुशी कर ली. थाना आलमबाग में बारहवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली और नाका में होटल में किराए पर रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लिया. गोमतीनगर विस्तार में एक मजदूर ने फांसी लगा ली. पुलिस ने सभी के शव को पीएम के किए भेज दिए हैं.
आलमबाग के बड़ा बरहा निवासी गुड्डुन देवी के मुताबिक शनिवार को सुबह आठ बजे वह सामान लाने दुकान गई थीं. घर पर बेटी प्रिया वर्मा उर्फ रिमझिम (17) व आठ वर्षीय बेटा था. कुछ देर बाद वह घर पहुंचीं तो कमरे में छत के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के रिमझिम लटकी हुई थी. आसपास के लोगों की मदद से उसे नीचे उतारकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
सरोजनीनगर के अमौसी इलाके में रमेश पाल की बेटी बेबी पाल (22) ने कमरे में लगे पंखे के कुंडे से दुपट्टे के फंदे के सहारे फांसी लगा ली. रमेश के मुताबिक शुक्रवार रात को सभी लोग खाना खाकर अपने कमरे में सो गए थे. सुबह बेटी बेबी काफी देर तक नहीं उठी कई आवाजें दी गईं. कोई जवाब नहीं आने पर किसी अनहोनी की आशंका से दरवाजा तोड़कर भीतर गए तो बेटी का शव फंदे से लटका हुआ था. इंस्पेक्टर सरोजनीनगर के मुताबिक रमेश पेशे से किसान है. फरवरी में बेबी की शादी तय थी फिर भी उसने यह कदम क्यों उठाया अभी स्पष्ट नहीं हो सका है.
गोमतीनगर विस्तार इलाके में पेश से मजदूर बाराबंकी निवासी विकास (19) का शव बंधा रोड के किनारे बैराज के पास शनिवार को पेड़ के सहारे फंदे से लटकता मिला वह गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहकर मजदूरी करता था पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया. नाका थाना क्षेत्र में होटल ओसियन पानदरीबा में किराए पर रहे रहे बरेली के सजय शर्मा का आह सुबह जब रूम का दरवाजा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ जब अंदर गई तो तो पता चला कि संजय ने आत्महत्या कर ली है. एसआई दिनकर वर्मा ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ में छात्रा समेत अलग-अलग इलाकों में चार लोगों ने फांसी लगाकर दी जान - प्रिया वर्मा उर्फ रिमझिम
राजधानी में चार अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार को एक छात्रा सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. थाना सरोजनीनगर क्षेत्र में एक अविवाहिता ने खुदकुशी कर ली. थाना आलमबाग में बारहवीं की छात्रा ने आत्महत्या कर ली और नाका में होटल में किराए पर रह रहे एक युवक ने फांसी लगाकर मौत को गले लिया. गोमतीनगर विस्तार में एक मजदूर ने फांसी लगा ली. पुलिस ने सभी के शव को पीएम के किए भेज दिए हैं.
म