उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident : सड़क हादसों में चार लोगों की मौत - चार लोगों की मौत

राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज रफ्तार (Road Accident) का कहर अभी भी जारी है. इसके चलते रोजाना सैकड़ों लोगों की जान जाती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 1:17 PM IST

लखनऊ :परिवर्तन चौक बेगम हजरत महल पार्क के पास हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक चार पहिया सवार व्यक्ति ने ई रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हो गई.

लखनऊ के हजरतगंज स्थित बेगम हजरत महल पार्क के पास शनिवार को तेज रफ्तार एसयूवी सवार ने रिक्शा चालक को रौंद दिया. पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, वहीं टक्कर मारने वाली चार पहिया वाहन की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस के मुताबिक, सीतापुर निवासी जीतू हजरतगंज इलाके में रिक्शा चलाता था. शनिवार वह रिक्शा लेकर बेगम हजरत महल पार्क के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहा था. इस बीच तेज रफ्तार फार्च्यूनर ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. चीख पुकार सुनकर लोग दौड़े इसके पहले ही आरोपित भाग गया.

इंस्पेक्टर हजरतगंज के मुताबिक, 'कार नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है. अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है, वहीं दूसरी ओर विकासनगर स्थित कुर्सी रोड पर रविवार मॉर्निंग वॉक पर निकले शिवरतन मौर्य (77) की जान बाइक सवार ने ले ली. इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह के मुताबिक, शिवरतन की जूते-चप्पल की दुकान थी. घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ी की तलाश की जा रही है. लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में सवारी का इंतजार कर रहे ई रिक्शा चालक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हादसे में मौत हो गई.'

डायल 112 कर्मी की दर्दनाक मौत :लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में दो अलग-अलग इलाकों में दो लोगों की मौत हो गई. काकोरी इलाके में शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं गोसाईंगंज में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर डायल 112 कर्मी की मौत हो गई. बाइक पर तीन दोस्त सवार थे. तीनों अमेठी कस्बे में स्थित अपने दोस्त के यहां समारोह में शामिल होने जा रहे थे. घायल युवकों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव के मुताबिक, काकोरी में शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार मजदूर सूरज राठौर (22) को एक तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. हादसे के समय बाइक पर तीन लोग सवार थे. दुबग्गा के सीते बिहार कॉलोनी निवासी सूरज राठौर भाई कुलदीप और प्रकाश के साथ बाइक से शनिवार शाम मलिहाबाद में शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था. वह रहमान खेड़ा स्थित मैंगो पैक हाउस के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया, वहीं कुलदीप और प्रकाश की हालत गंभीर बनी हुई है.


पुलिस के मुताबिक, चिनहट के मल्हौर निवासी शाहबाद मजीद (26) 112 के टेलीकॉम में कार्यरत था. शनिवार को सुबह बाइक से दो दोस्तों के साथ गोसाईंगंज के अमेठी कस्बे में स्थित दोस्त के घर जा रहा था वह अमेठी कस्बा पहुंचकर बाइक से सड़क पार कर रहा था इसी बीच एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. शाहबाद की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक सवार दो अन्य साथियों को भी चेाटें आ गई स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.

यह भी पढ़ें : IAS Transfer : कई आईएएस को मिली नई पोस्टिंग, पीसीएस अफसर भी इधर से उधर

ABOUT THE AUTHOR

...view details