उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गढ़वा में भीषण सड़क हादसा, विधायक भानू प्रताप शाही के भांजे समेत 4 की मौत

गढ़वा में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में भवनाथपुर के विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के भांजे प्रशांत सिंह की भी मौत हो गई. प्रशांत सिंह ही भानू प्रताप शाही के चुनाव में सारा मैनेजमेंट संभाल रहे थे.

etv bharat
विधायक भानू प्रताप शाही के भांजे समेत 4 की मौत.

By

Published : Dec 2, 2019, 12:02 AM IST

गढ़वा:जिले में एनएच 75 पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बीजेपी से भवनाथपुर के विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी भानू प्रताप शाही के भांजे समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. विधायक का भांजा प्रशांत सिंह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के नगवां का ब्लॉक प्रमुख भी था.

विधायक भानू प्रताप शाही के भांजे समेत 4 की मौत.

बता दें कि शनिवार को चुनाव खत्म होने के बाद प्रशांत सिंह ईवीएम पैक कराने गढ़वा जिला मुख्यालय आये थे. शनिवार अल सुबह ईवीएम सील कराने के बाद वे अपने सहयोगियों के साथ स्कॉर्पियो से भवनाथपुर लौट रहे थे, तभी रमना थाना के परसवान गांव के नजदीक उनकी स्कोर्पियो एक ट्रक से टकरा गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में विधायक का भांजे प्रशांत सिंह, बिहार (रोहतास) के उमा सिंह, राबर्ट्सगंज के विक्की(ड्राइवर) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ें:-क्सली उत्पात शुरू होते ही गढ़वा में वाहन जांच अभियान तेज, चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस हुई सक्रिय

स्थानीय लोगों ने घायलों को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया, जिसमें गढ़वा जिले के हरिहरपुर निवासी प्रशांत सिंह की मौत इलाज के दौरान हो गई, जबकि एक घायल बिहार के औरंगाबाद निवासी अभिषेक कुमार को रांची रेफर किया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक भानू प्रताप शाही सदर अस्पताल पहुंचे, जहां अपने भांजे के शव को देखकर वह मर्माहत हो गए. उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें रोते-रोते उल्टी भी आ रही थी. प्रशांत सिंह उनके दाएं हाथ माने जाते थे. इस चुनाव में भी पूरा मैनेजमेंट वही संभाल रहे थे.

सिविल सर्जन डॉ. एनके रजक ने इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि एक की मौत इलाज के दौरान हुई है, जबकि एक को रेफर किया गया जिनकी हालत बेहद गंभीर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details