लखनऊ:बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से चार लोगों की मौत हुई है. जिन चार लोगों की मौत हुई है, उनमें से दो लोग राजधानी के हैं. राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 81 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 115 लोगों ने संक्रमण को मात दी है. राजधानी में कुल 245 कोरोना वायरस के मामले हैं. अब तक 77,581 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं.
24 घंटे में आए 81 नए मामले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 379 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 682 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल 8631 कोरोना वायरस के एक्टिव मामले हैं. अब तक प्रदेश में 8580 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 579693 संक्रमित ठीक हुए हैं.
सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला स्टेट बना यूपी
शनिवार को उत्तर प्रदेश में वैक्सीनेशन किया गया था. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य के अनुसार, 22 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों को वैक्सीन का टीका लगाया गया है. इसके बाद उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला प्रदेश बन गया. आगामी 22 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा. 28 और 29 जनवरी को भी वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसके बाद प्रत्येक बृहस्पतिवार और शुक्रवार को वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा.
गाइडलाइन के तहत होगा वैक्सीनेशन
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि आगे का वैक्सीनेशन भी केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत किया जाएगा. प्रथम चरण के तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को टीके की डोज दी जाएगी. जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर उसके बाद 50 वर्ष से अधिक के सामान्य लोगों को टीका लगाया जाएगा.
वैक्सीन का मेजर रिएक्शन नहीं
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन का मेजर साइडइफेक्ट देखने को नहीं मिला है. मुरादाबाद में एक हेल्थ वर्कर की मौत हो गई, जिसको लेकर एएसआई की टीम ने पुष्टि की है कि स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत वैक्सीन लगने से नहीं बल्कि कार्डियक अटैक से हुई है.