लखनऊ: देश में लगातार कोविड-19 का प्रकोप जारी है. रविवार को कोरोना के चलते यूपी की राजधानी लखनऊ में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई लोग संक्रमित भी हुए. शहर में 24 घंटे में कोरोना के 226 नए मरीज पाए गए.
लखनऊ में कोरोना से चार लोगों की मौत - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को कोरोना से 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 226 नए मरीज सामने आए.
लखनऊ में कोरोना
40 के करीब मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ में अस्पताल में 40 के करीब मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं अस्पतालों में कोविड-19 के मरीजों को सुविधाएं मिल रही हैं. रविवार को 214 कोविड-19 के मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई, जिसके बाद इनको डॉक्टरों ने इन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है.