उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परचून की दुकान में आग लगने से चार लोग झुलसे, हादसे की बताई जा रही यह वजह - रहीमाबाद गहदो मार्ग

राजधानी के रहीमाबाद थाना (Four people burnt) क्षेत्र में आग लगने से चार (fire in grocery shop) लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी का उपचार अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 7, 2023, 11:34 PM IST

लखनऊ :रहीमाबाद थाना क्षेत्र में दुकानदार को अवैध तरीके से पेट्रोल बेचना महंगा (fire in grocery shop) पड़ गया. गुमटी में बैठ ग्राहक को पेट्रोल नापते समय लगी आग से दुकानदार सहित बचाव में लगे चार लोग (Four people burnt) गंभीर रूप से झुलस गये. दुकानदार को बचाते समय एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया. जिसके बाद डाक्टरों ने उसे ट्राॅमा रेफर कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया.

रहीमाबाद थाना

पूरा मामला रहीमाबाद गहदो मार्ग पर स्थित एक हॉस्पिटल के पास तरौना का है. स्थानीय लोगों के अनुसार, तरौना निवासी सुंदरलाल की गुमटी है, जिसमें वह परचून सहित चाय इत्यादि बेची जाती हैं. वहीं पेट्रोल पंप दूर होने के कारण सुंदरलाल अपनी दुकान में अवैध तरीके से पेट्रोल की बिक्री भी करता है. दुकान पर वह चाय बना रहा था, तभी एक युवक मोटरसाइकिल से आया और दुकानदार से एक लीटर पेट्रोल मांगा. बिना किसी सावधानी के सुंदरलाल जैसे ही ग्राहक को पेट्रोल देने के लिए नापने लगा. अचानक दुकान में आग लग गई. दुकान के पास खड़े लोग आग की चपेट में आ गए. जब तक दुकानदार दुकान से बाहर निकलता तब तक वह भी आग के चपेट में आकर दुकान के अंदर फंस गया और झुलस गया था.




दुकान में आग लगा देख पास के ई-रिक्शा दुकानदार विजयपाल ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दुकानदार सुंदरलाल को बाहर निकाला. सुंदरलाल को बचाने के चक्कर में विजयपाल बहुत बुरी तरह झुलस गया. साथ ही पास में खड़ा दिगपाल भी 50 प्रतिशत से अधिक जल गया, जिसे निजी अस्पताल में उपचार के बाद लखनऊ केजीएमयू रेफर किया गया है. आस-पास के लोगों और ग्रामीणों ने सबमर्सिबल चला कर बड़ी मुश्किल से आग को बुझाया. तब तक हादसे में बबनीत, विजयपाल, शिवा और सुंदर सहित चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए. रहीमाबाद निवासी अर्जुन नाथ और पप्पू ने बताया कि 'मलिहाबाद से लेकर रहीमाबाद तक हर दूसरी सड़क किनारे पान व गुमटियों मे खुले में पेट्रोल बिकता हुआ नजर आएगा. कई बार जिम्मेदारों से इसकी शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details