लखनऊ: राजधानी के सआदतगंज थाने अंतर्गत कश्मीरी मोहल्ले में दोस्त के घर की खिड़की उखाड़ रह लोगों का विरोध करने पर एक युवक के ऊपर चार युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई.
मामला राजाधानी के सआदतगंज थाने अंतर्गत कश्मीरी मोहल्ले का है. जहां इरफान रोज की तरह मस्जिद से नमाज अदा कर अपने घर को जा रहा था. तभी रास्ते मे उसके दोस्त उर्फी के घर के बाहर लगी खिड़की को चार लोग मिलकर उखाड़ रहे थे. जब इमरान ने इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने इमरान के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया.
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा
पीड़ित इमरान ने जानकारी दी कि उन चारों लोगों में से किसी को नहीं जानता है. जब वह लड़के दोस्त उर्फी के घर की खिड़की तोड़ रहे थे, तो मैंने इसका विरोध किया. इतने में ही उन लोगों ने मुझ पर हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से मैं वहां से अपनी जान बचाकर भाग निकला. तफ्तीश करने पर उन चारों लोगों में से दो के नाम की जानकारी हुई है. जिनमें एक का नाम जाहिद और एक का नाम अदनान है, जिनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है. जिस आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है.
इंस्पेक्टर सआदतगंज ने बताया कि मंगलवार देर रात कश्मीरी मोहल्ले के रहने वाले इमरान के ऊपर अज्ञात चार लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें से दो की पहचान हो गई हैं. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.