लखनऊ : राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स के साथ हुई लूट के मामले में लखनऊ पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया (Four people arrested) है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है वो उड़ीसा के रहने वाले हैं. यह खास तौर पर ज्वेलर्स को निशाना बनाते हैं. अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान गैंग नाम से एक गिरोह सक्रिय है. जिसके आर्यन प्रधान, भोला प्रधान, अर्जुन प्रधान व एक अन्य यह सदस्य हैं. इस गैंग के लोग खासतौर पर ज्वेलर्स को निशाना बनाते हैं, जिसके बाद ज्वेलरी को लूटकर विभिन्न राज्यों में बेच देते हैं.
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि लखनऊ में घटना को अंजाम देने के बाद इन चारों अपराधियों ने प्रयागराज में दो घटनाओं को अंजाम दिया. जिसके बाद यह दिल्ली में एक अन्य घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. उससे पहले ही लखनऊ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन चार आरोपियों ने ही मिलकर गुडंबा में ज्वेलर्स के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से लूट में प्रयोग किया गया असलहा व मोटरसाइकिल सहित ज्वेलरी भी बरामद की गई है. जिसे लुटेरे लेकर फरार हो गए थे. गुडम्बा थाना क्षेत्र में 13 दिसम्बर को मां लक्ष्मी ज्वलर्स के दुकान मालिक से लूट हुई थी. मोटरसाइकिल सवारों ने हवाई फायर करते हुए दुकानदार से लूट की थी. 13 दिसंबर को लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान के मालिक अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे तभी लुटेरे ने पीड़ित के घर के पास घात लगाकर जेवरात व नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस की गिरफ्त में आए चारों लुटेरों के पास से लूटे हुए सोने चांदी के ज़ेवरात, कैश, अवैध पिस्टल, कारतूस व घटना में शामिल दो मोटर साइकिल बरामद की गई हैं. 13 दिसंबर को लुटेरे हवाई फ़ायरिंग करते हुए सर्राफ़ा व्यापारी से ज़ेवरात व नक़दी से भरा बैग लूटकर फ़रार हो गए थे. घटना के बाद से अपराधियों की तलाश की जा रही थी. गुडंबा पुलिस ने घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.