लखनऊ: राजधानी लखनऊ में कोरोना के चार नए मरीज सामने आए हैं जिन्हें केजीएमयू के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इन 4 मरीजों में से तीन एक ही परिवार के हैं. चौथा मरीज हाल ही में लंदन से लौटा है. लखनऊ में अब कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8 हो गया है इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल रहे हैं.
लखनऊ में कोरोना के चार नए मामले, एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित
उत्तर प्रदेश की राजनाधी लखनऊ में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को चार और लोगों में कोरोना वायरस पाए जाने की पुष्टि हुई है. जिसमें से एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं. यूपी में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 23 हो गई है.
लखनऊ में कोरोना के चार नए मरीज सामने आए
इसे भी पढ़ें:भारत में कोरोना : एक और मौत के साथ छह हुई मृतकों की संख्या, 200 से ज्यादा पीड़ित
गुरुवार देर शाम इन सभी के सैंपल लेकर केजीएमयू माइक्रोबायोलॉजी लैब में भेजा गया था. इन सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि केजीएमयू की तरफ से की गई है. लखनऊ में चार मरीज बढ़ने के बाद अब यूपी में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 23 हो गई है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 3:36 PM IST