लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके चलते स्वास्थ विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. लखनऊ में आज केजीएमयू की तरफ से दी गई पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट में चार नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद इनमें से एक मरीज को केजीएमयू में भर्ती किया गया है. बाकी तीन मरीज सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनको अब आगे के इलाज के लिए राजधानी लखनऊ के कोविड-19 अस्पताल भेजा जा रहा है. वहां पर इन तीनों मरीजों को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके दी जाएंगी.
लखनऊ: कोरोना पॉजिटिव चार नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 36 - लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव चार नए मामले आए सामने
लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव चार नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ राजधानी में संक्रमितों की संख्या 36 हो गई है. ये चारों मरीज जमातियों के संपर्क में आए थे.
सोमवार को आई रिपोर्ट के अनुसार केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग ने इन सभी में कोरोना वायरस की पुष्टि की. इसी के साथ राजधानी लखनऊ में कुल मरीजों की संख्या 36 हो गई है. नोएडा, आगरा और मेरठ के बाद अब राजधानी लखनऊ में भी कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.
जमातियों के संपर्क में आए थे मरीज
इन चार नए कोरोना वायरस मरीज में तीन पुरुष और एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. इनमें से एक मरीज केजीएमयू क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती है. चारों मरीज जमातियों के संपर्क में आए थे. इसके बाद से ही इन सभी के ऊपर स्वास्थ्य विभाग की नजर थी और इन सभी को क्वारंटाइन किया गया था. इसके बाद कोरोना के लक्षण दिखने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी का सैंपल लेने का निर्णय लिया.