लखनऊ: राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके बाद अब स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. लखनऊ में बुधवार को केजीएमयू की तरफ से दी गई रिपोर्ट में चार कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं, जिनमें सभी पुरुष हैं. ये सभी लखनऊ में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन किए गए थे, जिन्हें अब लेवल-1 कोविड 19 अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है.
दरअसल बीते दिनों स्वास्थ्य विभाग द्वारा सदर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज आने के बाद सदर और नजीराबाद क्षेत्र में कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल की संख्या बढ़ाई गई. इसमें कई लोगों के सैंपल भेजे गए, जिसमें बुधवार को केजीएमयू की तरफ से रिपोर्ट दी गई.