उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: बापू भवन सचिवालय की 4 लिफ्ट खराब, अफसर समस्या से बेखबर - Minister of Yogi Governmen

राजधानी लखनऊ में बने बापू भवन सचिवालय में अफसरों की लापरवाही देखने को मिल रही है. सीएम कार्यलय के पास बने बापू भवन की चार लिफ्ट खराब है, लेकिन अफसरों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.

बापू भवन सचिवालय की चार लिफ्ट खराब.

By

Published : Jul 13, 2019, 5:01 PM IST

लखनऊ: बापू भवन सचिवालय में लगी चार लिफ्ट खराब हैं. ऐसे में बापू भवन सचिवालय में आने जाने वाले कर्मचारियों और अन्य लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. आठवें फ्लोर तक लोगों को जीने से ही आना-जाना पड़ता है, इसमें काफी दिक्कत भी लोगों को होती है. बापू भवन सचिवालय में योगी सरकार के कई मंत्री और विभागों के प्रमुख सचिव बैठते हैं, लेकिन लिफ्ट मेंटेनेंस का काम देख रहे अफसरों की लापरवाही के चलते चार लिफ्ट खराब चल रही हैं.

जानकारी देते संवाददाता.

सचिवालय की चार लिफ्ट खराब...

  • बापू भवन सचिवालय के ए ब्लॉक में दो लिफ्ट बदलने का काम चल रहा है.
  • दो अन्य लिफ्ट पूरी तरह से खराब हैं. ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
  • बापू भवन के ऑफिस में काम करने वाली स्वर्णलता का कहना कि यहां अक्सर लिफ्ट खराब रहती है.
  • स्वर्णलता ने कहा कि हमें आने-जाने के लिए जीने का प्रयोग करना पड़ता है.
  • जल्द से जल्द बदलने का काम होना चाहिए.
  • बापू भवन सचिवालय में योगी सरकार के कई मंत्री और तमाम बड़े अधिकारी बैठते हैं, लेकिन लिफ्ट की समस्या दूर नहीं हो पा रही है.

बापू भवन सचिवालय में अक्सर लिफ्ट खराब होने की समस्या बनी रहती है. कई बार तो यह रहता है कि जब लिफ्ट में लोग सवार होते हैं तो अचानक बंद होने से उन्हें जान जोखिम में डालना पड़ता है. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details