लखनऊ: गोमती नदी के दोनों किनारों पर चार लेन की सड़क का निर्माण किया जाएगा. मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में लखनऊ शहर के दोनों तटबन्धों पर ग्रीन काॅरीडोर बनाए जाने संबंधी परियोजना की शनिवार को बैठक की गई. बैठक में एलडीए वीसी और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्रस्तुतीकरण दिया.
परियोजना में तेजी लाने के दिए निर्देश
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने परियोजना के वित्त पोषण पर अपर मुख्य सचिव सिंचाई, अपर मुख्य सचिव नगर विकास, अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग और प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन से विचार-विमर्श किया. इसके बाद निर्देश दिए कि परियोजना के लिए आवास विभाग नोडल विभाग के रूप में कार्य करे. परियोजना के सन्निकट विभिन्न विभागों की शासकीय भूमि को सम्बद्ध किया जाए. निजी सहभागिता के आधार पर परियोजना का वित्त पोषण किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए डीपीआर तैयार कराया जाए.
उन्होंने कहा कि डीपीआर बनाए जाने के लिए भारत सरकार की संस्था यूएमटीसी का सहयोग भी लिया जा सकता है. इस विकल्प पर भी विचार कर लिया जाए कि परियोजना के वित्त पोषण के लिए केंद्र सरकार से किस प्रकार की सहायता प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने निर्देश दिए कि जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग व आवास एवं शहरी नियोजन अपने बजट को इस परियोजना के लिए डबटेलिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही समन्वय के साथ पूरी कराई जाएं. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि अविलम्ब डीपीआर बनाए जाने की कार्यवाही पूरी की जाए. इस वर्ष के अंत तक कार्य शुरू किया जाए.
परियोजना पर 2600 करोड़ रुपये होगा खर्च