लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित नीलगिरी के पास रत्न राशि ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे बंटी-बबली ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर दुकान से लगभग 4 लाख रुपये की हीरे की चार अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गए. इस बात की जानकारी दुकानकर को उस समय लगी, जब ग्राहक के रूप में आए महिला और पुरुष दुकान से बिना खरीदारी किए चले गए. दुकानदार ने जब गिनती करते हुए अंगूठी का मिलान किया, तो उसमें अंगूठी कम निकली. तभी दुकानदार को टप्पेबाजी की जानकारी हुई. जिसके बाद दुकानदार ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश करने में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
इंदिरानगर निवासी शुभ चंद्र जैन गाजीपुर इलाके के नीलगिरी में रत्न राशि ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. ज्वेलर्स की दुकान पर 12 फरवरी को एक महिला और उसके साथ मौजूद पुरुष ग्राहक बनकर दुकान पहुंचा था. लेकिन बंटी-बबली ने काफी देर तक दुकानदार को बातों को उलझाया और हीरे की अंगूठी को देखते रहे. इसी दौरान दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर लगभग 4 लाख की कीमत की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर बंटी-बबली की तलाश में जुट गई है.