उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बंटी-बबली ने शातिराना अंदाज से सर्राफा को लगाया 4 लाख का चूना

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित नीलगिरी के पास रत्न राशि ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे बंटी-बबली ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर दुकान से लगभग 4 लाख रुपये की हीरे की चार अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गए.

lucknow
ज्वैलरी शॉप में चोरी

By

Published : Feb 16, 2021, 10:47 PM IST

लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित नीलगिरी के पास रत्न राशि ज्वेलर्स की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे बंटी-बबली ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर दुकान से लगभग 4 लाख रुपये की हीरे की चार अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गए. इस बात की जानकारी दुकानकर को उस समय लगी, जब ग्राहक के रूप में आए महिला और पुरुष दुकान से बिना खरीदारी किए चले गए. दुकानदार ने जब गिनती करते हुए अंगूठी का मिलान किया, तो उसमें अंगूठी कम निकली. तभी दुकानदार को टप्पेबाजी की जानकारी हुई. जिसके बाद दुकानदार ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी है. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर टप्पेबाजों की तलाश करने में जुट गई है.

ज्वैलरी शॉप में लाखों की चोरी

क्या है पूरा मामला
इंदिरानगर निवासी शुभ चंद्र जैन गाजीपुर इलाके के नीलगिरी में रत्न राशि ज्वेलर्स के नाम से दुकान चलाते हैं. ज्वेलर्स की दुकान पर 12 फरवरी को एक महिला और उसके साथ मौजूद पुरुष ग्राहक बनकर दुकान पहुंचा था. लेकिन बंटी-बबली ने काफी देर तक दुकानदार को बातों को उलझाया और हीरे की अंगूठी को देखते रहे. इसी दौरान दुकानदार की आंखों में धूल झोंककर लगभग 4 लाख की कीमत की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ज्वेलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी के आधार पर बंटी-बबली की तलाश में जुट गई है.

ज्वैलरी की दुकान से चुराए लाखों की अंगूठी
इस मामले में रत्न राशि ज्वेलर्स के दुकानदार शुभ चंद्र जैन ने बताया 12 फरवरी को एक महिला और पुरुष दुकान पर आए थे. जिन्होंने उनसे कहा था उनके छोटे बेटे की इंगेजमेंट है और उन्हें एक कैरेट की हीरे की अंगूठी लेनी है. उनमें से महिला के पति ने अपना परिचय मृत्यंजय कुमार अलीगंज सेक्टर आई निवासी के रूप में दिया था. दुकानदार ने बताया आधा घंटा तक दोनों ने उन्हें बातों में उलझाए रखा. इसी बीच उनकी दुकान से 4 हीरे की अंगूठी लेकर रफूचक्कर हो गए.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले पर एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया है कि दुकानदार शुभ चंद्र जैन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दुकानदार को बताए हुए पते पर ये टप्पेबाज नहीं रहते हैं. दुकान में लगे सीसीटीवी की मदद से इस गिरोह की तलाश की जा रही है. एडीसीपी का दावा है दोनों को जल्द गिरफ्तार कर इस घटना का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details