लखनऊ:खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने मंगलवार को खादी भवन में मौजूदा वित्तीय वर्ष के बजट एवं अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कार्यों में शिथिलता बरतने वाले चार जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारियों को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. वहीं, एक अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना की समीक्षा के दौरान पाया गया कि एटा, श्रावस्ती, महाराजगंज एवं गौतमबुद्धनगर के अधिकारी विभाग की संचालित योजनाओं का लाभ लोगों को देने में शिथिलता बरत रहे हैं. योजना के निर्धारित वार्षिक लक्ष्य में सभी 75 जिलों के सापेक्ष इन जिलों का सबसे निम्न स्तर का प्रदर्शन रहा है. इससे पूर्व हुई बैठक में इन जिलों के अधिकारियों को सख्त चेतावनी भी दी गई थी. इसके बावजूद कार्यों में सुधार न पाये जाने पर इन चारों को निलंबित करने के निर्देश दिए गए. इनके अलावा सुलतानपुर के जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि और गोरखपुर के डीवीआईओ को किसी अन्य जिले में स्थानान्तरित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं
खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की सरकार समाज के कमजोर वर्ग के प्रोत्साहन के लिए योजनाएं संचालित कर रही है. इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रदेश की वर्तमान सरकार की मंशानुसार अपनी कार्य संस्कृति और आचरण में बदलावा लाना होगा. विभाग द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित की जा रही है. उसके लिए आवंटित बजट का शत-प्रतिशत सदुपयोग समयबद्ध रुप से किया जाए.