लखनऊः योगी सरकार ने एक बार फिर चार आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. वहीं, डीजीपी मुख्यालय कई और आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी में है. अपर पुलिस महानिदेशक (कर्मिक) ने पत्र जारी कर आईपीएस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जगह पर कार्यभार संभालने का निर्देश दिया है. इन अधिकारियों में 3 जिलों के कप्तान भी बदले हैं. वही जल्द कुछ और आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जल्द आने की संभावना भी जताई जा रही है.
यूपी में चार IPS अधिकारियों का तबादला, इन जिलों के SP बदले
योगी सरकार ने एक बार फिर चार आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है. इन अधिकारियों में 3 जिलों के कप्तान भी बदले हैं. वहीं, डीजीपी मुख्यालय कई और आईपीएस अधिकारियों के तबादले की तैयारी में है.
आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी
मंगलवार को प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय से 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी हुई है. इनमें तीन जिलों के पुलिस कप्तानों के तबादले कर दिए. इसमें बाराबंकी में तैनात अरविंद चतुर्वेदी को सुलतानपुर का नया एसपी बनाया गया है. सुलतानपुर के एसपी शिवहरि मीणा को प्रतापगढ़ का एसपी बनाया गया है. वही प्रतापगढ़ के एसपी अनुराग आर्य का तबादला इंटेलिजेंस यूनिट बरेली के लिए कर दिया गया है. सहायक पुलिस महानिरीक्षक यमुना प्रसाद को बाराबंकी जिले का एसपी बनाया गया है.
जल्द जारी हो सकती है कुछ और अधिकारियों की सूची
अभी प्रदेश में कुछ जिलों के पुलिस अधीक्षक के तबादले होने हैं. तो वहीं कुछ जोन के अधिकारियों में भी बदलाव होना है. वहीं जल्द ही तबादले की एक और सूची जारी हो सकती है. पंचायत चुनाव को देखते हुए भी समय पूर्व तबादला होना है, जिसके लिए शासन में तेजी से मंथन चल रहा है.