उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Lucknow News : मैरिज लॉन समेत चार अवैध निर्माण सील, दोबारा निर्माण कराने वाले बिल्डर पर एफआईआर - लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष

लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश के बाद अलग-अलग क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग व मैरिज लाॅन समेत चार अवैध निर्माणों को सील किया गया. इसके साथ ही एक बिल्डर पर एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 29, 2023, 9:16 AM IST

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग व मैरिज लाॅन समेत चार अवैध निर्माणों को सील किया. इसके अलावा महानगर क्षेत्र में एक बिल्डर ने सील बिल्डिंग में फिर से निर्माण शुरू कर दिया था. इस बिल्डर के खिलाफ अवैध निर्माण करने की एफआईआर करवाई जा रही है.

लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि एलडीए के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि 'पीजीआई थानाक्षेत्र के कल्ली पश्चिम के सभाखेड़ा में दीनदयाल पार्क के सामने पहली कार्रवाई की. 1600 वर्गफिट के भूखण्ड में बेसमेंट व भूतल का निर्माण करते हुए प्रथम तल की स्लैब ढालने का कार्य किया जा रहा था, दूसरी ओर अर्जुनगंज के अहिमामऊ में वैल्यू मार्बल के सामने लगभग चार बीघा क्षेत्रफल में तीन यूनिट मैरिज लाॅन के लिए अवैध निर्माण किया जा रहा था. तीन किचन, 20 टाॅयलेट, पाथ-वे, आरसीसी काॅलम की ढलाई, विद्युत पोल, गार्ड व दफ्तर का निर्माण कराया गया था.'

उन्होंने बताया कि 'ग्राम-हसनपुर खेवली में खसरा संख्या-202 पर लगभग 6300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग करते हुए एक हजार वर्गफिट के दो भूखंडों पर काॅलम-दीवारों का निर्माण कराया जा रहा था. सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व बिजेन्द्र सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस बल व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से तीनों स्थलों को सील कर दिया गया.' प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी अरविंद त्रिपाठी ने बताया कि 'वजीरगंज के कुंडरी रकाबगंज में लगभग एक हजार वर्गफिट के भूखंड पर बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल का निर्माण कराते हुए द्वितीय तल पर शटरिंग का कार्य कराया जा रहा था. जिसको सील किया गया.'

महानगर में प्राधिकरण द्वारा सील किये गये अवैध निर्माण की सील खोलकर फिर से निर्माण कार्य कराने पर एलडीए उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बिल्डर, भवन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिये थे. प्रवर्तन जोन-5 के सहायक अभियंता द्वारा महानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : गैराज में लगी आग, चार गाड़ियां जलकर खाक, लाखों रुपये का नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details