लखनऊ: राजधानी के गोमती नगर विस्तार इलाके में मामूली कहासुनी को लेकर रविवार को एक पार्षद के रिश्तेदार की होटल कर्मचारियों ने जमकर पिटाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. इसके साथ ही छानबीन के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर होटल संचालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
होटल कर्मियों ने की पार्षद के रिश्तेदार की पिटाई, चार गिरफ्तार
राजधानी लखनऊ में पार्षद के रिश्तेदार की पिटाई के आरोप में पुलिस ने चार होटल कर्मियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, पार्षद का रिश्तेदार होटल से खाना पैक कराने गया था. इस दौरान खान पैक करने में देरी होने पर पार्षद के रिश्तेदार और होटल कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद होटल कर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी.
गोमती नगर विस्तार थाने के इंस्पेक्टर पवन पटेल ने बताया कि इलाके के पार्षद शैलेंद्र वर्मा के साले आलोक कुमार रविवार को 60 फिटा रोड स्थित सिपली वेज होटल में खाना पैक कराने गए हुए थे. इस दौरान रोटियों के पैकिंग में देर लगने के कारण आलोक की होटल कर्मी से कहासुनी हो गई. जिसके थोड़ी देर बाद यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि होटल कर्मियों ने आलोक पर हमला कर दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी.
पीड़ित आलोक के मुताबिक वह किसी तरह मौके से जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के मुताबिक घटना के बाद दोनों पक्षों को थाने लगाया गया. इसके साथ ही वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. जिसमें होटल कर्मी मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे थे. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर और फुटेज के आधार पर केस दर्ज कर मारपीट में शामिल दीपक कुमार, विनोद सिंह, सुधीर यादव और रुद्र प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है.