लखनऊ:दिल्ली में आफताब पूनावाला ने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या की और उसके 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए. दिल्ली पुलिस ने हत्यारे आफताब को गिरफ्तार कर लिया और श्रद्धा की लाश के टुकड़े ढूंढ रही है. दिल्ली में श्रद्धा वाकर की हत्या का खुलासा तो हो गया लेकिन बीते 6 सालों में दिल्ली से तकरीबन 550 किलो मीटर दूर लखनऊ में 4 लड़कियों की लाश की शिनाख्त यूपी पुलिस अब तक नहीं कर सकी है. इन लड़कियों के हत्यारे आज भी खुलेआम घूम रहे हैं. ऐसे में इन लड़कियों को मौत के बाद न ही अपनों का कंधा नसीब हुआ और न ही न्याय मिल सका. लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी भी मानते हैं कि प्रयास के बावजूद ये केस आज भी अनसुलझे ही हैं.
लखनऊ में भी टुकड़ों में फेंकी गईं थीं चार लड़कियां, आज भी उनके हत्यारे बेफिक्र घूम रहे हैं, जानें क्यों - लखनऊ में लड़कियों की हत्या
दिल्ली में श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder case) की परतें सात महीनें बाद खुल गईं. हत्यारा आफताब पूनावाला पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले 6 साल में चार लड़कियों की हत्या (four girls were killed in Lucknow वैसे ही हुई, जैसे दिल्ली में श्रद्धा वाकर की हुई. चार लड़कियों की मौत आज भी मर्डर मिस्ट्री बनी है. लखनऊ पुलिस इतने लंबे अंतराल में अभी तक मारी गई लड़कियों की पहचान नहीं कर सकी है. हत्यारों की गिरफ्तारी तो दूर की बात है.
मड़ियांव में 2 युवतियों की लाश टुकड़ों में मिली थी :करीब 6 साल पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव थाना अंतर्गत आईआईएम रोड पर 2 युवतियों की टुकड़ों में लाश मिली थी. महीनों तक चली जांच के बाद भी न ही उन दोनों युवतियों की शिनाख्त हो सकी थी और न ही उनके हत्यारों का पुलिस पता लगा पाई थी. 6 साल बाद इस हत्याकांड से पर्दा उठने की उम्मीद भी पालना बेईमानी सा लगता है.
2016 में क्या हुआ था :तारीख 4 दिसम्बर 2016, कड़कड़ाती ठंड में पुलिस को सूचना मिली कि मड़ियांव थाना अंतर्गत घैला चौकी के पास एक युवती की लाश दो हिस्सों में मिली है. आनन-फानन में लाव लश्कर के साथ एसएसपी लखनऊ मौके पर पहुंच गए. पुलिस छानबीन कर ही रही थी, तभी एक सिपाही को एक और युवती की लाश दिखी, वह भी दो हिस्सों में बंटी थी. दोनों शवों के सिर गायब थे और उनके हाथ बंधे हुए थे. दोनों ही लाश के पैर अलग-अलग जगह पड़े हुए थे. पुलिस की टीम ने युवतियों के सिर ढूंढने का खूब प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी. पोस्टमार्टम में सामने आया की इसमें एक युवती की उम्र 25 साल और दूसरी की 30 साल हो सकती है. लखनऊ पुलिस ने उन्नाव, हरदोई, सीतापुर और बाराबंकी समेत आसपास जिलों में दोनो ही युवतियों के सिर ढूंढने का काफी प्रयास किया, मगर सफलता नहीं मिली. आज भी इस केस की फ़ाइल धूल खा रही है.