नोएडा:सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते चार जुआरियों को नोएडा की थाना फेस थर्ड पुलिस ने शिकायत के आधार पर पकड़ लिया. पुलिस ने इनके पास से नकदी, चाकू, ताश के पत्ते सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में भी पुलिस अन्य थानों से जानकारी करने में लगी हुई है.
जुआरियों की हुई पहचान
आरोपियों की पहचान मुकुल शर्मा, साजिद, मुश्ताक और शबाब के रूप में हुई है. गिरफ्तारी गौतमबुद्ध नगर पेट्रोल पम्प के पास खाली प्लाट से हुई है.