लखनऊ: चिकित्सा क्षेत्र में लगातार डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्रवाई कर रहे हैं, जो डॉक्टर व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान लापरवाही करते हुए नजर आ रहे हैं या अस्पताल में अनुपस्थित हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है. इसी कड़ी में लंबे समय से ड्यूटी से गैरहाजिर रहे महोबा के चार चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है. वहीं, एक अन्य चिकित्सक की पेंशन स्थाई रूप से रोक दी गई है. पीलीभीत और गोंडा से जुड़े प्रकरणों में भी कार्रवाई की गई है. उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
महोबा में तैनात रहे डॉ. अनिल कुमार साहू, डॉ. सरिता कटियार, डॉ. सुशील कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार लंबे समय से ड्यूटी से अनुपस्थित थे. इसका संज्ञान लेते हुए इन चिकित्सकों को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं, इसी जिले में तैनात रहे डॉ. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की पेंशन स्थाई रूप से रोक दी गई है. पीलीभीत में मरीज को अस्पताल से बाहर की दवा लिखने के मामले में बरखेड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डॉ. निर्मल तरफदार का गभिया सहराई पूरनपुर केंद्र पर तबादला कर दिया गया है.