लखनऊ: राजधानी लखनऊ में डेंगू के 4 मरीज मिले हैं, जो बुखार की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती किए गए थे. इन चारों मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. मरीजों की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चारों मरीज एक प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं.
लखनऊ: कोरोना के साथ डेंगू ने दी दस्तक, 4 मरीजों में डेंगू की हुई पुष्टि - lucknow news
यूपी में मानसून के बाद अब बारिश में पनपने वाले मच्छरों के लार्वा ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में डेंगू ने दस्तक दे दी है. राजधानी में अब तक 4 मरीज डेंगू की चपेट में आ चुके हैं.
यहां मिले डेंगू के मरीज
इस बारे में नेशनल वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के नोडल इंचार्ज डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि जानकीपुरम में तीन मरीज और इंद्रानगर में एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई है. अब इन हालातों ने यह साफ कर दिया है कि डेंगू को लेकर सतर्कता बरतने का समय आ चुका है. कोरोना के प्रकोप के साथ ही अब डेंगू के लिए शहरवासियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
नहीं हो रही टेस्टिंग
कोरोना महामरी के कारण इन दिनों किसी भी गवर्नमेंट लैब में इस समय डेंगू की टेस्टिंग नहीं हो रही है. ऐसे में मरीज प्राइवेट लैब से टेस्ट कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं. इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.