उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में शुरू हुआ 4 दिवसीय टीका उत्सव - MP Santosh Gangwar

कोरोना वैक्सीनेशन.
कोरोना वैक्सीनेशन.

By

Published : Apr 11, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 10:53 PM IST

22:52 April 11

'टीका उत्सव' को लेकर कर्मचारियों में उत्साह, 3 दिन लगेगा कैंप

'टीका उत्सव' को लेकर कर्मचारियों में उत्साह.

लखनऊ: वैक्सीन उत्सव को लेकर जवाहर भवन-इंदिरा भवन के कर्मचारी काफी उत्साहित है. बता दें कि कर्मचारियों को वैक्सीन लगाने के लिए कार्यालय में कैंप लगाया जा रहा है. 3 दिन तक चलने वाले इस कैंप की शुरूआत 12 अप्रैल से की जाएगी.  

22:51 April 11

मलिहाबाद में आयोजित हुआ 'टीका उत्सव'

मलिहाबाद में टीका उत्सव.

लखनऊ:राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्यों को लेकर सरकार के आवाहन पर सरकारी अस्पतालों में रविवार को निशुल्क टीकाकरण की व्यवस्था की गई. प्रशासन द्वारा बनाए गए इन केंद्रों पर क्षेत्र भर से आए लगभग 250 लोगों का टीकाकरण किया गया. 

22:43 April 11

डीएम ने 'टीका उत्सव' का फीता काटकर किया शुभारंभ

डीएम ने 'टीका उत्सव' का फीता काटकर किया शुभारंभ.

मुजफ्फरनगर: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11 अप्रैल 2021 ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल 2021 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक वृहद स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण को टीका उत्सव की तरह मनाया जाएगा. जिला चिकित्सालय में रविवार को कोविड-19 टीका उत्सव का शुभारंभ फीता काटकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने किया. 

22:43 April 11

'टीका उत्सव' में 4060 को लगी कोरोना वैक्सीन

हमीरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न के मद्देनजर जिले में रविवार को एक साथ 25 केंद्रों में टीका उत्सव मनाया गया. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर झेल रहे लोगों में टीका लगवाने की उत्सुकता दिखी. शनिवार तक वैक्सीन शून्य थी. रातोंरात जिले को शासन से 18 हजार वैक्सीन का डोज मिला, जिसे रात में ही सभी सेंटरों में वितरित कर दिया गया. सुबह समय से सभी सेंटरों में टीकाकरण शुरू किया गया. शाम तक 4060 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. जबकि शासन से चार हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य मिला था.

22:33 April 11

बहराइच डीएम ने किया 'टीका उत्सव' का शुभारंभ

बहराइच डीएम ने किया 'टीका उत्सव' का शुभारंभ.

बहराइच: जनपद में टीका उत्सव का डीएम ने शुभारंभ किया. महर्षि बालार्क जिला चिकित्सालय बहराइच में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जनपद में आयोजित हो रहे टीका उत्सव का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीणा, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आदि मौजूद रहे.

17:36 April 11

गोरखपुर में नहीं है कोरोना वैक्सीन की कमी: सांसद रवि किशन

जानकारी देते सांसद रवि किशन.

गोरखपुर: सांसद रवि किशन ने जिला अस्पताल में टीका उत्सव का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. अभी तक जिले में 2 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. 

17:24 April 11

चंदौली में डीएम ने किया 'टीका उत्सव' का उद्घाटन

चंदौली में टीका उत्सव का शुभारंभ.

चंदौली: महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती से लेकर भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती (11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021) तक 4 दिवसीय विशेष टीका उत्सव का उद्घाटन किया गया है. जिसकी शुरुआत जिलाधिकारी संजीव सिंह ने एमसीएच विंग हॉस्पिटल में फीता काटकर किया. जहां 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जाएगा.  

टीकाकरण के बाद कोविड प्रोटिकॉल को अपनाए
डीएम संजीव सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 तक विशेष टीका उत्सव मनाया जायेगा. कहा कि जिले में टीके का डोज पर्याप्त है, जो व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर है. वह टीका अवश्य लगवा लें. यह आपके और आपके परिवार के लिए बहुत जरूरी है. टीका लगवाने के बाद भी आप मास्क, सैनिटाइजर व दो गज दूरी के नियमों का पालन अवश्य करें. कोरोना जैसी महामारी को दूर करने के लिए कोविड नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है.

16:55 April 11

जनहित में है टीका उत्सव: केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

टीका उत्सव का शुभारंभ करते केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार.

बरेली:पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद आज से कोरोना को मात देने के लिए 4 दिवसीय टीका उत्सव की शुरूआत प्रदेश में की गई. इस मौके पर बरेली में भी टीका उत्सव कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया. केंद्रीय सरकार के मंत्री व बरेली से सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो आह्वान किया गया है वो पूरी तरह से जनहित में है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस महामारी पर नकेल कसने को लेकर गंभीर है. 

15:44 April 11

11-14 तक चलने वाले विशेष अभियान में 6 हजार केंद्रों पर लगेगी कोरोना वैक्सीन

लखनऊ:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की तेजी से बढ़ती दूसरी लहर के बीच में भी केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिक से अधिक लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन का बड़ा अभियान आज यानी रविवार से शुरू किया है. योगी सरकार का प्रयास है कि 4 दिन तक चलने वाले इस टीका उत्सव का लाभ प्रदेश के हर नागरिक को मिले. चार दिनी टीका उत्सव में प्रदेश भर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का नि:शुल्क कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 11, 2021, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details