लखनऊ: राजधानी लखनऊ से चार बदमाशों को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है. पुलिस कमिश्नर ध्रुवकांत ठाकुर की कोर्ट ने सोमवार को पीजीआई, गोसाईगंज और ठाकुगंज से दो लोगों पर दर्ज मुकदमों की सुनवाई कर यह आदेश पारित किया.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने चार बदमाशों को किया जिला बदर
राजधानी लखनऊ के चार बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आदेश पर इनको छह महीने के लिए जिला बदर किया गया.
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देशन में राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने चार अभियुक्तों को 6 महीने के लिए जिला बदर करने की कार्रवाई की है. पुलिस के मुताबिक यह कार्रवाई पीजीआई, गोसाईगंज और ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दो मनबढ़ एवं दबंग व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम 1970 के तहत जिला बदर किया गया है.
जिला बदर आरोपियों के नाम
- साहिल उर्फ राजा (25) पुत्र श्याम कुमार निवासी मकान नम्बर 7/11 सेक्टर 5 ई वृन्दावन योजना थाना पीजीआई कमिश्नरेट लखनऊ.
- सम्मेलन (20) पुत्र गंगा प्रसाद निवासी सुरिया मऊ थाना गोसाईगंज कमिश्नरेट लखनऊ.
- सफात (21) पुत्र मोहम्मद सप्पू निवासी प्रताप टिम्बर के आगे न्यू हैदर थाना ठाकुरगंज कमिश्नरेट लखनऊ.
- मोहम्मद तारिक (19) पुत्र मोहम्मद सईदसमीर निवासी न्यू हैदरगंज कैम्पबेल रोड थाना ठाकुरगंज कमिश्नरेट लखनऊ.