उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

लखनऊ पीजीआई में 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले

By

Published : Apr 14, 2020, 10:51 PM IST

राजधानी लखनऊ के पीजीआई में करीब 226 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए आए जिसमें 4 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले. पॉजिटिव पाये सैंपल में से एक कानपुर से एक बांदा से और दो औरैया से हैं. यह सभी बीते दिनों अपने अपने जिलों में क्वारंटाइन करके रखे गए थे. इन चारों को इनके जिलों में ही आइसोलेट करके इलाज दिया जा रहा है.

लखनऊ पीजीआई में 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले
लखनऊ पीजीआई में 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले

लखनऊः राजधानी लखनऊ के पीजीआई में करीब 226 सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए आए जिसमें 4 लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले. ये सभी केस अलग अलग जिलों से आए थे. पॉजिटिव पाये सैंपल में एक कानपुर से एक बांदा से और दो औरैया से हैं. यह सभी बीते दिनों अपने अपने जिलों में क्वारंटाइन करके रखे गए थे जिसके बाद इन सभी में कोरोना वायरस के लक्षण देखने के बाद एसजीपीजीआई में सभी के सैंपल भेजे गए थे.

लखनऊ पीजीआई में 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले

इसके बाद पीजीआई के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में कोरोनावायरस से संक्रमित 4 लोग पॉजिटिव निकले और अन्य लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई. इन चारों को इनके जिलों में ही आइसोलेट करके इलाज दिया जा रहा है. अब उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लेकिन 222 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत मिली है.

लखनऊ पीजीआई में 4 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले

उसके बाद प्रदेश भर में 10661 लोगों क्वारंटाइन पर रखा गया है और इसके साथ अब उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या 660 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details