उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी उपचुनाव: अब तक सिर्फ चार उम्मीदवारों ने भरा पर्चा - लखनऊ समाचार

यूपी में सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अब तक सिर्फ 4 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है. बता दें कि नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर को शुरू हुई थी, जो 16 अक्टूबर तक चलेगी.

उपचुनाव के लिए चार उम्मीदवारों ने भरा पर्चा.
उपचुनाव के लिए चार उम्मीदवारों ने भरा पर्चा.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया में अब तक सिर्फ 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर है और अब सिर्फ नामांकन करने के लिए सिर्फ 4 दिन बचे हैं. इन चार दिनों में बचे हुए प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करना है.

चार प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यूपी उपचुनाव के लिए सोमवार को 4 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. इनमें बुलंदशहर सदर सीट से चुनाव लड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद यूनुस, फिरोजाबाद की टूंडला विधानसभा सीट से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के उम्मीदवार उपेंद्र कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

इसी तरह उन्नाव की बांगरमऊ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नागरिक एकता पार्टी के उमर खान ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं जौनपुर की मल्हनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जयप्रकाश ने अपना नामांकन पत्र सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय में दाखिल किया है.

9 अक्टूबर से शुरू हुई थी नामांकन प्रक्रिया
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हुई है, जो 16 अक्टूबर तक चलेगी. 9 अक्टूबर से शुरू हुई प्रक्रिया के अंतर्गत सोमावार यानी 12 अक्टूबर तक सिर्फ 4 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए हैं. बाकी बचे हुए निर्दलीय प्रत्याशी या अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े उम्मीदवार बाकी 4 दिनों में अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

तीन नवंबर को होगा मतदान
सभी 7 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है और परिणामों की घोषणा 10 नवंबर को होगी. निर्वाचन आयोग चुनाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सख्त हिदायत दी गई है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षित तरीके से पूरी प्रक्रिया संपन्न कराई जाए. चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी कोविड-19 को प्रोटोकॉल का पालन कराना सुनिश्चित कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details