उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंचे यूपी के लक्षित सूद - lucknow news

राजधानी लखनऊ में चल रहे आईटीएफ (ITF) मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में क्वालिफाइंग राउंड के पहले दिन कई उलटफेर देखने को मिले. वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में इंट्री पाने वाले यूपी के लक्षित सूद ने आठवीं वरीयता प्राप्त कुणाल आनंद को कर टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली.

आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट
आईटीएफ मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट

By

Published : Mar 1, 2021, 6:28 AM IST

लखनऊ:राजधानी में चल रहे 15 हजार अमेरिकी डॉलर की इनामी राशि वाले आईटीएफ (ITF) मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट में क्वालिफाइंग राउंड के पहले दिन रविवार को चार बड़े उलटफेर देखने को मिले. इनमें पहला उलटफेर यूपी के लक्षित सूद ने किया. वाइल्ड कार्ड के जरिए टूर्नामेंट में इंट्री पाने वाले यूपी के लक्षित सूद ने आठवीं वरीयता प्राप्त कुणाल आनंद को कर टूर्नामेंट के अगले दौर में अपनी जगह पक्की कर ली.

पहला दिन उलटफेर के नाम

विजयंतखंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर हो रहे मुकाबले में रविवार को आईटीएफ (ITF) मेंस फ्यूचर टेनिस टूर्नामेंट के क्वालिफाइंग राउंड खेले गए. इसमें लक्षित ने 6-4, 7-5 से जीत दर्ज की. लक्षित ने क्वालिफाइंग में वाइल्डकार्ड से जगह बनाई थी. इसके साथ आयरलैंड के ओस्गर होईस, इंग्लैंड के जोनाथन बाइंडिंग और एक अन्य विदेशी खिलाड़ी दिमित्रि बेस्कॉव ने भी उलटफेर किया.

इसमें आयरलैंड के ओस्गर होईस ने इंग्लैंड के हेनरी पैटन को 3-6, 6-7 (5) से हराया तो इंग्लैंड के जोनाथन बाइंडिंग ने भारत के 13वीं वरीयता प्राप्त गुंजन जाधव के खिलाफ 7-6 (5), 6-3 से जीत दर्ज की. वहीं दिमित्रि बेस्कॉव ने 10वीं वरीयता प्राप्त भारत के जतिन दहिया को 6-2, 6-0 से हराया.

क्वालिफाइंग के पहले दौर में हुए चार उलटफेर

विजयंतखंड मिनी स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) द्वारा एआईटीए के तत्वावधान में हो रहे टूर्नामेंट में एक रोमांचक मैच दो पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन तीसरे वरीय दलविंदर सिंह और वाइल्ड कार्ड एंट्री अनुभवी विष्णु वर्धन आमने-सामने थे. इसमें दलविंदर सिंह ने 6-2, 6-7 (6), 10-5 से जीत दर्ज की.

इसमें दलविंदर ने पहला सेट 6-2 से जीता. विष्णु वर्धन दूसरे सेट में टाई ब्रेक में 6-7 (6) से जीते. जिसके बाद दलविंदर सिंह ने तीसरा सेट 10-5 से जीत लिया.

एक अन्य रोमांचक मैच में 12वीं वरीयता प्राप्त इटली के लियोनार्डो कतानी ने स्थानीय वाइल्ड कार्ड आनंद प्रकाश गुप्ता को पहले सेट में कड़ी टक्कर के बाद 6-4, 6-1 से मात दी. सोमवार को क्वालीफाइंग के दूसरे और अंतिम दौर के मैच खेले जायेंगे.

क्वालीफाइंग राउंड के पहले दौर के परिणाम

  • पहली वरीय नितिन कुमार सिन्हा (भारत) ने हमवतन अर्जुन महादेवन को 6-3, 6-1 से हराया
  • 14वीं वरीय अथर्व शर्मा (भारत) ने जगमीत सिंह (भारत) को 6-4, 6-4 से हराया
  • ओस्गर होईस (आयरलैंड) ने दूसरी वरीय हेनरी पैटन (इंग्लैंड) को 3-6, 6-7 (5), 10-8 से हराया
  • 12वीं वरीय लियोनार्डो कतानी (इटली) ने आनंद प्रकाश गुप्ता (भारत) को 6-4, 6-1 से हराया
  • तीसरी वरीय दलविंदर सिंह (भारत) ने विष्णु वर्धन (भारत) को 6-2, 6-7 (6), 10-5 से हराया
  • जोनाथन बाइंडिंग (इंग्लैंड) ने 13वीं वरीय गुंजन जाधव (भारत) को 7-6(5), 6-3 से हराया
  • चौथी वरीय विनायक शर्मा (भारत) ने एलेक्स सोलंकी (भारत) को 2-6, 6-3, 10-6 से हराया
  • 15वीं वरीय यश चौरसिया (भारत) ने अर्णव आलोक गोयल (भारत) को 6-2,7-6 (7) से हराया
  • 5वीं वरीय ऋषि रेड्डी (भारत) ने आशुतोष तिवारी (भारत- वाइल्डकार्ड) को 6-2,6-2 से हराया
  • दिमित्रि बेस्कॉव (मोल्दाविया) ने दसवीं वरीय जतिन दहिया (भारत) को [10] 6-2,6-0 से हराया
  • छठी वरीय एन.विजय सुंदर प्रशांत (भारत) ने तरुण अनिरुद्ध (भारत) को 6-3, 6-1 से हराया
  • लक्षित सूद (भारत-वाइल्डकार्ड) ने आठवीं वरीय कुणाल आनंद (भारत) को 6-4, 7-5 से हराया
  • 11वीं वरीय सूरज आर प्रबोध (भारत) ने अजय मलिक (भारत-वाइल्डकार्ड) को 6-3,6-4 से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details