लखनऊ:राजधानी के विभूति खंड थाना क्षेत्र से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिन पर फर्जी तरीके से फाइनेंस कंपनी के संचालन व आम लोगों से धोखाधड़ी का आरोप है. बताया गया कि आरोपियों ने फर्जी कंपनी बनाया था, जिसके जरिए वो ग्राहकों को प्रोडक्ट उपलब्ध कराने के नाम पर ठगी किया करते थे. वहीं, उपभोक्ताओं से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने विभूति खंड से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
ऐसे करते थे ठगी:गिरफ्तार हुए आरोपी नसीम अहमद पुत्र अली अहमद निवासी मदीना कॉलोनी जनपद हरियाणा, राशिद खान पुत्र अनस खान निवासी छपरा थाना, शाहिद पुत्र अयूब खान निवासी फिरोजपुर झिरका जनपद नूह हरियाणा, मुबारिक पुत्र राजा निवासी समदिका पहाड़ी जनपद भरतपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों ने फर्जी तरीके से कस्टमर की कूट रचित आईडी तैयार की थी. साथ ही zest mani कंपनी का प्रयोग कर ग्राहकों का क्रेडिट लिमिट जानते थे और फिर उससे लाखों रुपये की खरीदारी कर उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाने का काम करते थे.
इसे भी पढ़ें - बाइक सवार दो बदमाशों ने गन प्वाइंट पर भाई-बहन से की लूट