उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लड़की से छेड़खानी करने के आरोप में चार गिरफ्तार

वाराणसी की रहने वाली छात्रा से छेड़खानी और अभद्र भाषा का भी प्रयोग करने के आरोप में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उम लोगों ने अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया.

etv bharat
गिरफ्तार चार अभियुक्त

By

Published : May 15, 2022, 8:47 PM IST

लखनऊ:वाराणसी की रहने वाली छात्रा जो लखनऊ के कॉलेज पढ़ाई करती है, बीते 7 मई की रात 11:30 बजे करीब कॉलेज के कार्यक्रम से वापस जब हॉस्टल लौट रही थी. उस दौरान एक कार सवार रईसजादे लड़की से छेड़छाड़ की. आरोप है कि उन लोगों ने उसके खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. रविवार को चिनहट पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए विकास उपाध्याय, अविनाश सिंह, सत्य प्रकाश धर दुबे और प्रदीप शुक्ला को चिनहट तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों ने बताया कि 7 मई को अभियुक्तों द्वारा वाहन यूपी 32 LP0 010 कार से सवार होकर रात 11:30 बजे के करीब लड़की का स्कूटी रोक छेड़खानी करने लगे. आरोप है कि उन लोगों ने पीड़िता से अभद्र भाषा और गंदी गालियां का भी प्रयोग किया. जान से मारने की भी धमकी दी. इसके कारण पीड़िता डरी और सहमी हुई थी.

इसे भी पढ़ेंःयूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

पीड़िता ने चिनहट पुलिस को शिकायत की. इसको संज्ञान में लेते हुए चिनहट पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया. इसके बाद चारों अभियुक्तों की तलाश में पुलिस जुट गई. मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया लिया गया. चिनहट थाना प्रभारी घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि चार अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ 342, 354, 354घ, 504, 506 के तहत जेल भेज दिया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details