लखनऊ:वाराणसी की रहने वाली छात्रा जो लखनऊ के कॉलेज पढ़ाई करती है, बीते 7 मई की रात 11:30 बजे करीब कॉलेज के कार्यक्रम से वापस जब हॉस्टल लौट रही थी. उस दौरान एक कार सवार रईसजादे लड़की से छेड़छाड़ की. आरोप है कि उन लोगों ने उसके खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. रविवार को चिनहट पुलिस द्वारा संज्ञान में लेते हुए विकास उपाध्याय, अविनाश सिंह, सत्य प्रकाश धर दुबे और प्रदीप शुक्ला को चिनहट तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन लोगों ने बताया कि 7 मई को अभियुक्तों द्वारा वाहन यूपी 32 LP0 010 कार से सवार होकर रात 11:30 बजे के करीब लड़की का स्कूटी रोक छेड़खानी करने लगे. आरोप है कि उन लोगों ने पीड़िता से अभद्र भाषा और गंदी गालियां का भी प्रयोग किया. जान से मारने की भी धमकी दी. इसके कारण पीड़िता डरी और सहमी हुई थी.