लखनऊ : सैरपुर थाना क्षेत्र में चोरी छिपे चारागाह से ट्रैक्टर ट्राॅली द्वारा अवैध खनन कर मिट्टी ले जा रहे चार लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. ग्राम प्रधान (Gram pradhan) की शिकायत पर सूचना पर पहुंची पुलिस को देख कर सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली लेकर भाग निकले थे. इसके बाद प्रधान की शिकायत (complaint) पर बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुक्रवार को चार आरोपियों को दबोच लिया.
लखनऊ के थाना सैरपुर के सैदापुर गांव (Saidapur village of Sairpur) में कुछ लोग पिछले कई दिनों से चारागाह की मिट्टी ट्रैक्टर ट्राॅली से ले जा रहे थे. इसकी शिकायत बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान सैदापुर छत्रपाल रावत (Gram pradhan Saidapur Chhatrapal Rawat) ने पुलिस से की. ग्राम प्रधान ने बताया कि विमलेश कुमार तिवारी, शिवम तिवारी, अमित कुमार मिश्रा, सर्वेश शुक्ला लोग उनके गांव के चारागाह की मिट्टी खोदकर (digging pasture soil) चोरी छिपे ट्रैक्टर ट्राॅली से ले जाकर बेच रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सभी आरोपी भाग गए.