उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोलीबारी और बम फेंक कर काॅलोनी में दहशत फैलाने वाले चारों आरोपी गिरफ्तार, तीन लोग हुए थे जख्मी - bombs

मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशवनगर (Keshavnagar) पुलिस चौकी इलाके की नया विहार कॉलोनी में कुछ कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां और बम चलाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी. इस घटना में स्थानीय निवासी अभिलाषा, अमन और धीरज यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

अभिलाषा की पीठ में लगे छर्रे.
अभिलाषा की पीठ में लगे छर्रे.

By

Published : Oct 26, 2022, 6:50 AM IST

लखनऊ. मड़ियांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत केशवनगर पुलिस चौकी (Keshavnagar Police Outpost) इलाके की नया विहार कॉलोनी में कुछ कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां और बम चलाकर क्षेत्र में दहशत फैला दी थी. इस घटना में स्थानीय निवासी अभिलाषा, अमन और धीरज यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. पुलिस ने मामले के चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मड़ियांव थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई के चलते मंगलवार शाम करीब छह बजे करन, रचित शुक्ला, अर्जुन, हिमांशु कार से सवार होकर नया विहार कॉलोनी (naya vihar colony) के भुइयांन देवी मंदिर के पास पहुंचे थे. कार सवार चारों लोगों ने वहां मौजूद अमन, धीरज यादव, अभिलाषा झा पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया था. लोगों का कहना है कि आरोपियों ने बम भी फेंके. गोलीबारी और बमबारी से बचाव में दूसरे पक्ष की ओर से लोग पत्थरबाजी की. अपने आप को घिरता देख कार सवार लोग भाग निकले थे. इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी.


पुलिस के अनुसार गोलीकांड में अभिलाषा के पीठ में कई गोली के छर्रे लगे हैं. मेडिकल स्टोर के संचालक धीरज यादव के सीने में तीन जगह गोली लगी है. अमन के हाथ में गोली लगने से हाथ जख्मी हो गया है. सभी का मेडिकल कराकर प्राथमिक इलाज कराया जा रहा है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं. तहरीर के आधार पर इससे घटना से जुड़े अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाई जा रही है.

यह भी पढ़ें : दो पक्षों के विवाद में चली गोली, युवक घायल, पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details