लखनऊ: अवैध रूप से शराब बेचने और बनाने पर रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके चलते जिला आबकारी विभाग की लखनऊ टीम के द्वारा आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश प्रयागराज के निर्देश पर 1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक विशेष परिवर्तन अभियान चला रही है.
65 लीटर अवैध शराब 750 किलो लहन बरामद इस अभियान के दौरान लखनऊ जिला आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरूवार को मलिहाबाद इलाके से 65 लीटर अवैध शराब, 750 किलो लहन बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
1 मार्च से लेकर 10 मार्च तक चलाया जा रहा है विशेष परिवर्तन अभियान
- जिला आबकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया.
- इस अभियान के तहत अवैध रूप से शराब बनाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- किसी भी हालत में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उसे गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की जाएगी.
- अवैध शराब पर रोक लगाने के लिए जिलाबकारी विभाग द्वारा क्षेत्र वाइज टीमें गठित की गई हैं.
- यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
- जो भी नियमों के विरुद्ध कार्य करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: यूपी में अब एल्युमिनियम कैन में मिलेगी शराब