उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिहार के 'एटीएम बाबा' गिरोह ने उड़ाए थे एटीएम से लाखों रुपये, चार आरोपी गिरफ्तार, छह फरार - 40 लाख की लूट का खुलासा

राजधानी में बीते 3 अप्रैल को एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखे करीब 40 लाख रुपये लूटने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है. जेसीपी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने प्रेसवार्ता कर पूरी जानकारी दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 26, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 2:40 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थानांतर्गत एसबीआई बैंक के एटीएम काटकर करीब 40 लाख उड़ाने वालों के पीछे बिहार के एटीएम बाबा गैंग का हाथ था. इस बात का खुलासा पुलिस ने किया है. पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों के पास उसे 9 लाख 13 हजार 500 रुपए बरामद किए गए हैं, वहीं गैंग का सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा अभी फरार है.

बता दें कि राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रोड मेन हाईवे पर 3 अप्रैल की देर रात को कार से आए बदमाशों ने एसबीआई के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखा करीब 40 लाख रुपया लूट लिया था. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से उन लुटेरों की तलाश कर रही थी. जेसीबी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि 'इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी शैलेंद्र गिरी क्राइम टीम को एक सुराग हाथ लगा था. इस दौरान पता चला कि एटीएम को गैस कटर से काटकर लूट करने वाला गिरोह बिहार का है.' जेसीबी क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने लखनऊ में एक प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 'पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज पांडे और भास्कर ओझा को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं गिरोह का सरगना सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा, महिला साथी रेखा मिश्रा सहित 6 लोग अभी फरार हैं. पुलिस का कहना है कि 'जल्द ही इन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से पुलिस ने 9 लाख 13 हजार 500 रुपए बरामद किए हैं. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल बलेनो कार, एक पल्सर बाइक, गैस कटर, सिलेंडर सहित अन्य सामान बरामद किया है.'

यह भी पढ़ें : सील बिल्डिंग में निर्माण पर होगी कार्रवाई, कमिश्नर ने दिए टोलफ्री नंबर जारी करने के निर्देश

Last Updated : Apr 26, 2023, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details