उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय में दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार - दहशत फैलाने के आरोप में चार गिरफ्तार

लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में देर रात दहशत का माहौल फैलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दरअसल, कुछ लोग देर रात लखनऊ विश्वविद्यालय में असलहा लेकर घुस गए और धमकी दे रहे थे. इसी मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लाइसेंसी असलहा भी बरामद किया गया है.

etv bharat
चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 2, 2020, 6:27 PM IST

लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने देर रात लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में दहशत का माहौल फैलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं. वहीं इनके पास से 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. देर रात यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में असलहा लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य घुस गए हैं, जिसके बाद जानकीपुरम थाने में इस मामले से संबंधित अभियोग पंजीकृत कराया गया था.

एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि लखनऊ विश्वविद्यालय में कुछ लोग असलहा लेकर दहशत फैलाने आ गए हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जल्दी घटना का अनावरण करते हुए 4 लोगों को असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है.

चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही के 49,568 पदों पर भर्ती परीक्षा के आज आ सकते हैं परिणाम

उन्होंने बताया कि चारों लोग मैनपुरी के रहने वाले हैं और उनके परिवार का एक छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में बीटेक सेकेंड ईयर में है. परिजनों को यह सूचना मिली थी कि उसके क्लासमेट से लड़ाई हो गई है. वहीं परिजन शादी समारोह से वापस आ रहे थे और सीधे लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने आर्म्स एक्ट का उल्लंघन करते हुए विद्यालय परिसर में एंट्री की और दहशत फैलाने का काम किया. इस संबंध में उन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details