लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने देर रात लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में दहशत का माहौल फैलाने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए हैं. वहीं इनके पास से 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. देर रात यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग लखनऊ विश्वविद्यालय के न्यू कैंपस में असलहा लेकर दहशत फैलाने के उद्देश्य घुस गए हैं, जिसके बाद जानकीपुरम थाने में इस मामले से संबंधित अभियोग पंजीकृत कराया गया था.
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि लखनऊ विश्वविद्यालय में कुछ लोग असलहा लेकर दहशत फैलाने आ गए हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया और जल्दी घटना का अनावरण करते हुए 4 लोगों को असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया है.